हेलो यूजर्स आप सभी का हमारे इस वेबसाइट में हार्दिक स्वागत है आज हम आपको शेयर मार्केट की जानकारी तथा उसमें किस तरह से इन्वेस्टमेंट करके पैसे कमाएं उन सभी की जानकारी हमने दी है| शेयर मार्किट का यह पहला पार्ट है दूसरा पार्ट भी जल्द ही अपलोड कर दिए जायेंगे | चलिये स्टार्ट करते है-
शेयर मार्किट(share market) से पैसा कैसे कमाएँ
► आपको तो पता ही होगा कि स्टॉक मार्केट एक 'मनी मेकिंग'(Money Making) मशीन के समान है, जो उन्हें(आपको) कुछ ही समय में अमीर बना सकती है| हालाँकि यह सही है कि बहुत सारे निवेशक स्टॉक ट्रेडिंग से मोटा लाभ कमाते हैं, लेकिन यह इसलिए संभव होता है, क्योंकि उन्हें मार्केट की अच्छी जानकारी होती है, उन्हें पता होता है कि कहाँ पैसा इन्वेस्ट करना है कहाँ नहीं| शेयर मार्केट यह कहता है कि कभी भी जल्दबाजी में प्रॉफिट बुक न करें| आपका लक्ष्य होना चाहिए कि कम लाभ, कम हानियाँ और बड़े लाभ| उतार-चढ़ाव से भरे इस मार्केट में किस तरह का रिस्क लेना है ये आपको तय करना है|
स्टॉक मार्केट क्या है?
परिभाषा ► स्टॉक मार्केट एक मार्केट है, जिसमें कंपनियों के शेयर्स सार्वजनिक रूप से जारी किये जाते है| इसे इक्विटी मार्केट भी कहते है|
►यह फ्री-मार्केट इकोनामी का एक बहुत ही महत्वपूर्ण तत्व है, क्योंकि यह कंपनियों को निवेशकों(जो निवेश करता है) की पूंजी उपलब्ध कराता है| जो व्यक्ति जिस कंपनी में निवेश करता है उन्हें उस कंपनी में भागीदारी बनाया जाता है|
► स्टॉक-मार्केट यह संभव बनाता है कि छोटी पूँजी को निवेश(इन्वेस्टमेंट) करके बड़ा लाभ कमाया जाय, व्यवसाय शुरू करने का जोखिम लिए बगैर|
►चलिये इसे आसान भाषा में समझते है जैसा कि आपके पास 1 हजार रूपए है और इसी से आपको और बहुत सारे पैसे कमाने है तो अब आप एक हजार में स्वयं का व्यवसाय तो प्रारंभ नहीं कर सकते तो करें क्या? आप एक काम कर सकते हो किसी का पहले से व्यवसाय है उसे आप कह सकते हो की आप मेरा पैसा अपने व्यवसाय में लगा दो यदि लाभ होगा तो उसका हिस्सा मुझे दे देना यदि घाटा होगा तो फिर कोई बात नहीं| इस स्थिति में आप 1 हजार रूपए में बगैर ज्यादा जोखिम लिए पैसा कमा सकते हो| इसे ही कहते है स्टॉक-मार्केट|
►इसमें निवेशकों को लाभ और हानी दोनों होता है अगर कंपनी घाटे में जाती है तो शेयर्स के दाम घट जाते है| इससे निवेशकों को भी घाटा होता है| और कंपनी को लाभ होता है तो निवेशकों को भी लाभ होता है|
शेयर होल्डर्स
► कोई भी व्यक्ति, समूह या संस्था जिसका किसी कंपनी शेयरों पर स्वामित्व/भागीदारी होता है और जिसके नाम पर शेयर सर्टिफिकेट जारी होता है, उसे शेयर होल्डर कहा जाता है अर्थात् जो लोग कंपनी पर पैसा निवेश करते है उन्हें शेयर होल्डर्स कहते है|
क्या करें, क्या न करें
► हम आपको बता दे कि शेयर मार्केट में पैसा बनाना इतना आसान नहीं है| इसके लिए अत्यधिक धैर्य, अनुशासन और शोध की आवश्यकता होती है, आपको स्टॉक-मार्केट को ठीक से समझना होता है|
स्टॉक मार्केट में सफल होने का कोई निश्चित फार्मूला नहीं है, हमारे द्वारा कुछ टिप्स दिए जा रहें हैं, जिनका अगर आप अनुसरण करेंगे तो आपको अच्छा रिटर्न मिलने की संभावना बढ़ जाएगी|
किसी को देखकर चाल न चलें
► अगर आपके करीबी लोग किसी विशेष स्टॉक में निवेश कर रहें है, तो आपकी उस स्टॉक में निवेश करने की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है| लेकिन यह रणनीति आपके लिए आगे चलकर घातक हो सकती है| इसलिए आप इन लोगो से बचकर रहें| विश्व के सबसे बड़े निवेशक वारेन बफेट नए कहा था- 'भयभीत रहो, जब दूसरे ललचाएं, और लालची बनो, जब दूसरे भयभीत हों!'
निवेश समझदारी से करें
►ऐसा नहीं है कि जब मार्केट स्लो हो तभी लोग पैसा गंवाते है कई लोग मार्केट के उछाल पर भी पैसा गँवा देते है| जो लोग अपने निवेश को धैर्यपूर्वक होल्ड करके रखते है, उन्हें आसाधारण रिटर्न्स मिलते है| इसलिए यह बहुत जरुरी है की धैर्य रखा जाय और एक अनुशासित निवेश किया जाय| लालच में आकर या भावुक होकर निर्णय न लें |
► स्टॉक-मार्केट में जल्दी पैसा बनाने के लालच को नियंत्रण में रखना कठिन होता है| अगर आप अपने निवेश से सर्वश्रेष्ठ रिटर्न्स की अपेक्षा रखते हैं तो इसमें कुछ भी गलत नहीं है, लेकिन आप समस्या को न्योता दे रहें है| उदाहरण के लिए पिछले वर्षों में जब मार्केट ऊपर की ओर गया तो कई स्टॉक्स 50 प्रतिशत से अधिक रिटर्न्स दिए इसका मतलब ये नहीं कि आप हमेशा ही इस प्रकार की रिटर्न्स की अपेक्षा रखें| वारेन बफेट कहते है- स्टॉक मार्केट में 12 प्रतिशत से अधिक रिटर्न्स की अपेक्षा रखना मूर्खता है| अगर आप ऐसा करते है तो आप समस्याओं को न्योता दे रहें है|
ग्रुप में जुड़ें तथा youtube चैनल को Subscribe करें