Message here

Advertisement

header-ads-sabkhojo
Type Here to Get Search Results !

No title

PM किसान निधि में नए रजिस्ट्रेशन कैसे करें

PM किसान सम्मान निधि में नए किसानों को मिलेगा डबल फायदा! ऐसे करे आवेदन

किसान| ► आप सभी को तो पता ही होगा कि हालहि में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि की 8वीं क़िस्त मई माह में सभी किसान भाइयों के क़िस्त में डाला गया है

सम्मान निधि की 8वाँ क़िस्त नहीं आया है तो क्या करें?

कई किसानों को Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi की 8वीं क़िस्त की राशि उनके खाते में पेंडिंग या तो नहीं आई है. इस तरह का प्रोब्लोम्स आ रही है तो आप 30 जून से पहले स्वयं या किसी चॉइस सेण्टर में जाकर अपना डिटेल चेक कराएँ कहीं आपका खाता नंबर या आधार नंबर या आपके फॉर्म में कोई त्रुटी तो नहीं है| त्रुटी सुधार होने के बाद आपके खाते में पैसे डााल दिए जायेंगे|

हम आपको बता दे कि जिन किसानों का रजिस्ट्रेशन अभी तक नहीं हुआ है वो 30 जून 2021 तक ऑनलाइन आवेदन करा लें या हम निचे आपको बता देंगे की किस प्रकार से रजिस्ट्रेशन करना है| निचे पूरी जानकारी पढ़े-

पीएम किसान सम्मान निधि योजना क्या है?

► आइये इस सरकारी योजना के बारे में एक नजर डालते है-

पीएम किसान योजना के अनुसार, भारत के किसानों को 6000 रु. की सहायता प्रतिवर्ष मिलती है| 6000 रु. तीन किस्तों में दिए जाते है एक क़िस्त में 2000 रु. दिए जाते है|

हर साल पहली क़िस्त दिसंबर से मार्च के बीच, दूसरी क़िस्त अप्रैल से जुलाई तक तथा तीसरी क़िस्त अगस्त से नवम्बर के बीच अकाउंट में जमा की जाती है|

इस योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को पंजीकृत होना जरुरी होता है| इसके बारे में डिटेल जानकारी की कैसे पंजीयन कराना है अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र से प्राप्त करें|

नया रजिस्ट्रेशन किसानों को मिलेगा डबल फायदा? जानिए कैसे!

► नए किसानों को जिसने पीएम किसान सम्मान निधि 30 जून 2021 से पहले रजिस्ट्रेशन कराया है उसे डबल फायदा होगा| 30 जून से पहले आवेदन करते है तो इस साल की दो क़िस्त आपके खाते में डाल दी जाएगी| PM Kisan Smman Nidhi योजना के अनुसार जून में रजिस्ट्रेशन कराने पर यदि उसे स्वीकृति मिलती है तो जुलाई में ही पहली क़िस्त 2000 रूपए दी जाएगी तथा बचत क़िस्त को बारी-बारी से आपके खाते में डाल दी जाएगी|

नया रजिस्ट्रेशन 30 जून तक ऐसे करे आवेदन

► यदि आप अभी तक PM किसान सम्मान निधि में एक भी बार रजिस्ट्रेशन नहीं कराये है तो 30 जून से पहले करा लें! आप नचे दिए गये स्टेप्स को फालो करके नया रजिस्ट्रेशन कर सकते है-

■ इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास दो महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट खसरा और खतौनी होनी चाहिए| यानी राजस्व रिकार्ड, इससे यह पता चलता है कि आप किसान है|

■ बैंक खाता नंबर अर्थात् बैंक पास बुक जिसमें आपका पैसा डाला जायेगा|

■ मोबाइल नंबर

■ आधार कार्ड

► उपरोक्त दस्तावेज के साथ आप निचे दिए गये दिशा निर्देश को फॉलो करें-

■ सबसे पहले आप इस लिंक कोक्लिक कीजिये|

■ आपके सामने निचे दिया गया पेज खुलेगा उसमें आप अपना आधार नंबर, Image Code तथा राज्य सेलेक्ट कर Search बटन पर क्लिक करें|

■ सर्च बटन क्लिक करते ही निचे दिया गया फॉर्म ओपन होगा.इस फॉर्म में जो-जो डिटेल माँगा गया है उसे आराम से भरिये|

PM किसान स्थिति की जाँच कैसे करें?

हम आपको निचे लिंक प्रोवाइड करवा रहें है उसे क्लिक कीजये

►ऊपर लिंक को क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा जो की निचे दिया गया है |

►जिसमें आप अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर या तो मोबाइल नंबर डालकर आप अपना सम्मान निधि क़िस्त का पूरा ब्यौरा चेक कर सकते है|

Top Post Ad

Below Post Ad

\

Amazone-Ads

Nature